News

ग्राम बहादुरपुर जट में दो पक्षों में चली थी रविवार रात गोलियां जिसमे एक पक्ष से राजन नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी और दूसरे पक्ष से जतिन चौधरी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था

290

पथरी क्षेत्र के बहादुरपुर जट गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच कहां सुनी हो गई पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई खूनी संघर्ष में पूर्व प्रधान  विकास कुमार से जुड़े एक व्यक्ति राजन कुमार पुत्र गोपाल निवासी बहादुरपुर जट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष जतिन चौधरी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और रियासत का माहौल बन गया मौके पर पहुंचे आल्हा अधिकारियों ने गांव पहुंचकर मोर्चा संभाला तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार और जतिन चौधरी के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी जतिन चौधरी जाट समाज से है वही पूर्व प्रधान विकास कुमार एससी समाज से है करीब 5 महीने पूर्व दोनों पक्ष में विवाद हुआ था जिसमें विकास कुमार ने जतिन चौधरी पर घर पर आकर फायरिंग का आरोप लगाया था इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था रविवार देर शाम जतिन चौधरी ज्वालापुर से बहादुरपुर जट अपने गांव लौट रहे थे रेलवे फाटक के पास दोनों पक्षों का आमना सामना हो गया और दोनों के बीच कहां सुनी हो गई और गोलियां चलने लगी बताया जा रहा है जिसमें कई राउंड फायरिंग की जिसमें पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा विकास कुमार के पक्ष के राजन को गोली लग गई जबकि जतिन चौधरी के पेट में गोली लगी राजन को स्थानीय सटीकुंड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल जतिन चौधरी को पहले भूमानंद अस्पताल में ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे नाजुक हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया राजन सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है वह भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है घटना की सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे विवाद को देखते हुए आसपास के थाना कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया एसपी देहात शेखर सुयाल और को लक्सर सी ओ नताशा सिंह भी गांव पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई पुलिस कप्तान परमेंद्र  सिंह डोभाल ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है उन्होंने बताया कि गांव में ऐतिहासिक के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है मामले में पूरी तरह जांच कर कार्रवाई की जाएगी..

I-Press
Get In Touch

Roorkee

+91-8586048725

ipressindia13@gmail.com

Follow Us

© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies