डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ऑफ़ रुड़की की मासिक बैठक के दौरान सभी मेंबर्स ने केंद्र सरकार से मांग की पाकिस्तान में आतंकियों के आकाओ और आतंकियों को जड़ से खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। एसोसिएशन के संकरक्षक अजेश अग्रवाल ने मारे गए मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा इस घटना की निंदा की । संस्था अध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा भारत को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का खात्मा कर देना चाइये तथा दुश्मन देश को उसी की भाषा मे सबक सिखाना चाहिए! संस्था के सचिव मनीष साहनी ने इस हरकत को दुखद बताया और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही।संस्था के सभी सदस्यों ने दो मिनिट का मौन रख दिवंगत पर्यटको को श्रद्धांजलि प्रदान की! इस अवसर पर प्रवीण मेंदीरत्ता,सौरभ गोयल, राहुल गर्ग, किरण सेठी, पीयूष गर्ग, पीयूष सैनी, अभिषेक, प्रिंस लखानी, सनी नारंग, श्याम बत्रा, रवि खंडेलवाल, हेमंत जुल्का आदि उपस्थित रहे!
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies