AHTU एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद हरिद्वार ।।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय (श्री प्रमेन्द्र डोबाल IPS ) के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक /नोडल अधिकारी ÀHTU हरिद्वार श्री सुरेन्द्र बलूनी जी के पर्यवेक्षण मैं *प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जी के प्रभार में ।।।।। *
❇️ AHTU की रुड़की के सत्यम होटल पर की गई छापेमारी की कार्यवाही में 3 महिलाए ,2 पुरुष एवं संचालक सहित 6 गिरफ़्तार।।।।
❇️ रुड़की शहर के होटलों में लगातार मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देश पर आज दिनांक 23 /06/2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा आजाद नगर चौक स्थित सत्यम पैलेस होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 3 महिला और 2 पुरुष तथा संचालक सहित जिस्म फ़िरोशी में लिप्त व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया पकड़े गये पुरुष के नाम (काल्पनिक नाम) 1अफजाल पुत्र जाहिद
2मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासीगण लक्सर ।
3 मैनेजर सचिन निवासी पठानपुरा मलकपुर चुंगी रुड़की ।4 ज्योति, 5 जानकी,6 पूजा ।
जबकि पुलिस द्वारा संचालक सूरज एवं निशांत निवासी रुड़की जिनका संपर्क ब्रोकर ऊषा राव उर्फ संजना एवं नीरज शर्मा के साथ एक राय होकर जिस्म फरोशी का धंधा उक्त सत्यम पैलेस में पिछले तीन वर्षों से लीज पर लेकर धड़ल्ले से चला रहे थे ।ब्रोकर ऊषा राव उर्फ संजना एवं नीरज शर्मा रुड़की क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे में काफी सक्रिय हैं व पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार के अभियोग में थाना गंगनहर से जेल जा चुके हैं।
टीम द्वारा मौके से आरोपियों से अनापत्ति सामग्री मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए है।
टीम द्वारा उक्त सभी 6 आरोपियों को थाना गंगनहर लाकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया जबकि संचालक सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता मौके से फरार हो गया। व सूरज का पार्टनर निशांत मौके पर नहीं मिला।
✳️ टीम : जनपद हरिद्वार*
1 म0उ0निरी0 रखी रावत
2 ASI देवेन्द्र कुमार
3 हेका0 राकेश कुमार
4 म0हेका0 बीना गोदियाल
5 का0 मुकेश कुमार
6 का0 जयराज भंडारी
7 का0 दीपक चन्द
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies