News

विधायक प्रदीप बत्रा ने दिल्ली-देहरादून के नवनिर्मित मार्ग को खोलने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिख की माँग।

147

रुड़की। सावन माह की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जो गंगा जल उठाकर देशभर के तीर्थ स्थलों पर उसे विसर्जित करते हैं। इसके अतिरिक्त गंगा स्नान, चारधाम यात्रा जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रमों के चलते हरिद्वार से रूड़की की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग अक्सर कांवड़ यात्रा के दौरान बंद कर दिया जाता है। इस कारणवश सारा यातायात गणेशपुर से मोहंड होते हुए देहरादून जाने वाले मार्ग पर स्थानांतरित हो जाता है, जिससे गंभीर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि हाल ही में पूर्ण हुआ दिल्ली-देहरादून हाईवे का मोहंड से देहरादून तक का नवनिर्मित मार्ग अब यातायात हेतु खोल दिया जाए।


विधायक बत्रा ने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान में देहरादून जाने वाला यह वैकल्पिक मार्ग संकरा होने, खराब स्थिति और भारी ट्रैफिक की वजह से स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों, छात्रों और स्वास्थ्य सेवाओं हेतु यात्रा करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि ट्रांसपोर्ट और चारपहिया वाहनों के लिए नवनिर्मित हाईवे मार्ग को शीघ्र खोला जाए, जिससे न केवल जाम की समस्या से राहत मिलेगी बल्कि पर्यटकों और यात्रियों को भी सुविधा प्राप्त होगी।विधायक की यह पहल सावन में बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखी जा रही है।

I-Press
Get In Touch

Roorkee

+91-8586048725

ipressindia13@gmail.com

Follow Us

© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies