जापान में आयोजित डेफ ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले रुड़की के होनहार खिलाड़ी अभिनव देशवाल और शौर्य सैनी का आज शहर में भव्य स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ियों के रुड़की पहुंचते ही एपीजे अब्दुल कलाम चौक से शुरू हुए भव्य रोड शो ने पूरे शहर का माहौल देशभक्ति से भर दिया।
खुली जिप्सी में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए, देशभक्ति के गीतों और आतिशबाज़ी के बीच आगे बढ़ते दोनों खिलाड़ियों का युवाओं ने दिल खोलकर स्वागत किया। बाइकों पर युवाओं का दल राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लिए ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना रहा था।
शहर के प्रमुख स्थानों—चौधरी चरण सिंह चौक, साउथ सिविल लाइन, मिलिट्री चौक, महाराणा प्रताप चौक, सिविल लाइन बाजार, शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक—पर लोगों ने फूलों की वर्षा, मालाएं और बुके देकर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे—शौर्य सैनी के माता-पिता कविता सैनी व शील चंद सैनी तथा अभिनव देशवाल के माता-पिता संगीता व मनोज देशवाल।
रोड शो नगर निगम रुड़की के सभागार पहुंचा, जहां नागरिक अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, विधायक वीरेंद्र जाती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक राज सेठ, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, परमिंदर देशवाल, प्रदीप देशवाल, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, कोच अमित धीमान व मुकेश चौधरी, पूर्व पार्षद विवेक चौधरी, प्रधान आशीष चौधरी, पार्षद कुलबीर सिंह, डॉ. रणबीर नागर सहित बड़ी संख्या में जिम्मेदार लोग सम्मिलित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। स्वर्ण और रजत पदक जीतना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का मजबूत स्रोत है।
रुड़की के इन दोनों सपूतों के सम्मान में आयोजित समारोह ने यह साबित किया कि जब युवा प्रतिभाएँ मेहनत और संकल्प से आगे बढ़ती हैं, तो पूरा शहर गर्व से सिर ऊंचा कर देता है।
© I-Press. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies